भाजपा नेता प्रेम ओड रामदेवरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जैसलमेर एयरपोर्ट पर किया स्वागत
रामदेवरा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जैसलमेर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री प्रेम ओड ने मुख्यमंत्री से भेंट कर ओड समाज विकास एवं कल्याण बोर्ड के गठन हेतु ज्ञापन सौंपा।
प्रेम ओड ने मुख्यमंत्री को रामदेवरा क्षेत्र के लिए हाल ही में 11.55 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति प्रदान करने हेतु आभार भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह बजट क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ज्ञापन सौंपने के समय ओड समाज जिलाध्यक्ष ओंकार राम ओड सहित समाज के कई प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें भाजपा जैसलमेर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भूराराम ओड, शिवनाथ ओड, मदनलाल ओड, घेवरराम ओड, तनेराज ओड, कस्तूर ओड, जयप्रकाश ओड, तथा सूरजाराम ओड प्रमुख रूप से सम्मिलित थे।
ओड समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि समाज की सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक प्रगति के लिए एक पृथक “ओड समाज विकास कल्याण बोर्ड” का गठन किया जाए, जिससे समुदाय को योजनागत लाभ सुलभ हो सके।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ओड समाज की मांग को गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.