रामदेवरा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को एक दिवसीय जैसलमेर दौरे के दौरान रामदेवरा तीर्थ स्थल पर बाबा रामदेवजी के दर्शन किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव पैनोरमा से लेकर बाबा रामदेव मंदिर तक पैदल यात्रा की और श्रद्धालुओं से आत्मीयता के साथ मुलाकात की। जगह-जगह पर भव्य स्वागत और फूल-मालाओं से अभिनंदन हुआ।

लोक भक्ति के रंग में रंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने पदयात्रा के दौरान बाबा रामदेव की ध्वजा (नेजा) हाथ में लेकर पैदल चलकर भक्ति का संदेश दिया। साथ चल रहे लोक कलाकारों ने रेखियां (भक्ति गीत) गाकर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु जातरूओं ने मुख्यमंत्री पर पुष्प वर्षा की और माला पहनाकर स्वागत किया।

समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना
पदयात्रा पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव मंदिर पहुंचकर समाधि स्थल पर पूजा कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने डालीबाई समाधि स्थल पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वे जम्मा जागरण स्थल पर भी गए और बाबा रामदेव की रिक्खियों का श्रवण किया।

पैनोरमा का अवलोकन और पर्यावरण संदेश
मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बाबा रामदेव पैनोरमा का अवलोकन किया और वहां बाबा के जीवन-वृत्त पर आधारित चित्रों की सराहना की। इसके बाद परिसर में एक बरगद का पौधा लगाकर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कई प्रमुख नेता रहे मौजूद
इस दौरान श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, विधायक छोटू सिंह भाटी, महंत प्रताप पुरी, जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, समाजसेवी दलपत हिंगड़ा, कवराज सिंह चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे।
हैलीपेड पर चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.