जैसलमेर।
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी एवं सांसद सुखविंदर सिंह रंधावा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल , कांग्रेस नेता करण सिंह उचियारड़ा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

रंधावा व डोटासरा पूर्व सांसद स्व. कर्नल सोनाराम चौधरी की शोकसभा में शामिल होने उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ पहुंचे। वहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता विपक्ष राहुल गांधी तथा संपूर्ण कांग्रेस परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। डोटासरा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “कर्नल सोनाराम आजीवन राष्ट्र और जन सेवा में समर्पित रहे। चाहे सेना में मातृभूमि की रक्षा करना हो या फिर किसान, वंचित-शोषित वर्ग की आवाज़ बुलंद करना हो, उनका योगदान अविस्मरणीय है। दुःख की इस घड़ी में कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं उनके परिवारजनों और समर्थकों के साथ हैं।”
मोहनगढ़ जाने से पूर्व कांग्रेस नेताओं का काफिला पूर्व मंत्री साले मोहम्मद के निवास, भागु का गांव पहुँचा, जहां पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर के नेतृत्व में नेताओं का भव्य स्वागत-सत्कार किया गया। स्वागत के बाद जिले की राजनीतिक स्थिति पर विस्तृत चर्चा भी हुई।

अपने प्रवास के दौरान कांग्रेस नेताओं ने भणियाणा कस्बे में किसान नेता स्व. खरताराम जाखड़ की मूर्ति पर भी माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जोधपुर से जैसलमेर तक पूरे मार्ग में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने कांग्रेस नेताओं का जगह-जगह स्वागत किया। इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच मुलाकातों का लंबा दौर चलता रहा
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

