
रिपोर्ट: महेन्द्र सिंह
जैसलमेर- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जैसलमेर के यूनिफाइड कोर्ट कॉम्प्लेक्स में ‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ थीम पर भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री ओमी पुरोहित ने किया।
इस अवसर पर पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश श्री चन्द्रप्रकाश सिंह, पॉक्सो न्यायालय के न्यायाधीश श्री देवकुमार खत्री, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सौभाग्य सिंह चारण, बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री उम्मेदसिंह नरावत सहित अधिवक्ता, न्याय रक्षक, समाजसेवी श्री कमलकांत व्यास “जय गणेश”, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री ओमी पुरोहित ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “योग एक संजीवनी है। जब इसे जीवन में पूरी निष्ठा से अपनाया जाता है, तो मन शांत, स्थिर और संतुलित बना रहता है। योग नियमित रूप से करने से पुराने रोगों में भी आशातीत लाभ देखा गया है। हमें प्रण लेना चाहिए कि योग सिर्फ एक दिन का उत्सव न होकर, हमारी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बने।”
इसके पश्चात वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमतोष पुरोहित के मार्गदर्शन में योग साधिकाएं आरती विश्नोई एवं मनीषा विश्नोई ने विभिन्न योगासन करवाए। इनमें बैठकर, पीठ व पेट के बल लेटकर तथा खड़े होकर किए जाने वाले आसनों का अभ्यास शामिल रहा।
योग सत्र के दौरान प्रतिभागियों को हर आसन के लाभ और उससे दूर होने वाली बीमारियों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही योग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।
✨ स्वस्थ समाज के लिए नियमित योग जरूरी है।
📰 ऐसे आयोजनों की खबरें सबसे पहले पढ़ें Thar Chronicle पर।
🔗 www.tharchronicle.com |
📱 YouTube | Facebook | Instagram
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.