जैसलमेर
गाँव में उम्मीदों का शिविर
जैसलमेर, 27 सितम्बर। ग्राम पंचायत कोहरियों का गांव में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का आयोजन विकास अधिकारी किशन सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। जैसे ही अधिकारियों और कर्मचारियों का दल गांव पहुँचा, वातावरण नई उम्मीद की किरणों से जगमगा उठा।
गांव के बुजुर्गों से लेकर महिलाएं और युवा तक अपनी समस्याओं एवं अपेक्षाओं के साथ शिविर में पहुँचे। अतिरिक्त विकास अधिकारी गणपतलाल बोरावट ने बताया कि शिविर में सभी विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और लोगों की समस्याओं के समाधान का हरसंभव प्रयास किया गया।
स्वास्थ्य विभाग का बड़ा सहयोग
शिविर का सबसे प्रमुख आकर्षण चिकित्सा विभाग का काउंटर रहा। यहाँ दिनभर में 90 लोगों की ओपीडी जांच, 52 लोगों का बीपी व शुगर टेस्ट, 31 एचबी जांच और 42 गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसके अलावा 10 लोगों के टीबी सैम्पल भी लिए गए। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें पहली बार इतनी स्वास्थ्य सुविधाएँ उनके ही गांव में मिली हैं।
योजनाओं का सीधा लाभ
शिविर में राज श्री योजना के तहत दूसरी किश्त का भुगतान दो लाभार्थियों को किया गया। राशि हाथों में आते ही उनके चेहरे पर कृतज्ञता और संतोष की झलक देखने लायक थी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा और अधिकारियों का धन्यवाद प्रकट किया।
स्वच्छता और अतिक्रमण से मुक्ति
ग्रामीणों ने बताया कि शिविर ने उन्हें केवल योजनाओं का लाभ ही नहीं दिया, बल्कि गंदगी और अतिक्रमण जैसी समस्याओं से भी निजात दिलाई। उनका कहना था कि “यह शिविर हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है।”
नई उम्मीदों की राह
दिन ढलते-ढलते जब शिविर समाप्त हुआ तो ग्रामीण नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ लौटे। उन्हें विश्वास हुआ कि राज्य सरकार और प्रशासन उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव की डोर सीधे गांव तक पहुँचा रहा है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

