जैसलमेर
ग्राम पंचायत लूणाकल्लां में सेवा पर्व पखवाड़ा के तहत आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर-2025 ने कई ग्रामीण परिवारों को नई उम्मीद दी। इन्हीं में से एक हैं हीरगढ़ ग्राम के निवासी, दिव्यांग गुलाब सिंह पुत्र प्रताप सिंह, जिनके जीवन का संघर्ष अब नई दिशा लेने वाला है।
प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला पक्का घर का सपना
गुलाब सिंह की प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 की फाइल शिविर में स्वीकृत हुई और आवास निर्माण की प्रथम किस्त सीधे उनके खाते में हस्तांतरित की गई। इस स्वीकृति के साथ ही गुलाब सिंह का पक्के घर का सपना हकीकत बनने की ओर बढ़ गया।
नरेगा से मिला टांका निर्माण का लाभ
शिविर में गुलाब सिंह ने नरेगा योजना के तहत व्यक्तिगत टांका (पानी संग्रहण संरचना) हेतु आवेदन किया, जिसे तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दी गई। इससे उन्हें पानी की समस्या से भी बड़ी राहत मिलने वाली है।
प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी पोकरण एवं नोडल अधिकारी लाखाराम, शिविर प्रभारी हजाराराम, सह प्रभारी मगाराम सुथार, ग्राम पंचायत लूणाकल्लां की सरपंच श्रीमती जाम कंवर, संजय कुमार और रावलसिंह मौजूद रहे।
गुलाब सिंह ने जताया आभार
भावुक होते हुए गुलाब सिंह ने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविर ने उन्हें जीवन का सबसे बड़ा सहारा दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य सरकार का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

