जैसलमेर।
ग्राम बासनपीर जूनी में पुरानी छतरियों के पुनः निर्माण एवं मरम्मत कार्य के दौरान हुए उपद्रव में पुलिस जाब्ता एवं जिला प्रशासन पर पत्थरबाजी कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य षड्यंत्रकर्ता हासमखां समेत कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वृत्ताधिकारी वृत्त जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
घटना का विवरण
दिनांक 10 जुलाई 2025 को ग्राम बासनपीर जूनी में जब पुरानी छतरियों का पुनः निर्माण और मरम्मत कार्य चल रहा था, उसी दौरान बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं व बच्चे वहां एकत्र हो गए। भीड़ ने जोर-जोर से चिल्लाकर निर्माण कार्य का विरोध करते हुए विधि विरुद्ध जमाव किया और देखते ही देखते उत्तेजित होकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव कर दिया। भीड़ ने पत्थरों और लाठियों से हमला कर जानलेवा मारपीट भी की। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल अनुसंधान प्रारंभ किया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत व वृत्ताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन में, कोतवाली थानाधिकारी प्रेमदान निपु और सदर थानाधिकारी बगडूराम ने त्वरित अनुसंधान कर मुख्य षड्यंत्रकर्ता हासमखां सहित 23 आरोपियों को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
मुख्य षड्यंत्रकर्ता हासमखां पर उच्च अधिकारियों को भ्रमित कर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने का आरोप भी सामने आया है। प्रकरण में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिशें दी जा रही हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- मसरत पत्नी नजीरखां
- सुग्री पुत्री नुरेखां
- तीजा पत्नी आदतखां
- हुरा पत्नी रमजान खां
- हसीना पत्नी हमल खां
- ईतिया पत्नी जमशेरखां
- ईस्लामखां पुत्र अजीज खां
- जाकिर खां पुत्र भागेखां
- बच्चें खान पुत्र काबलखां
- सुभानखां पुत्र सादक खां
- बसीरखां पुत्र हकीमखां
- राणेखां पुत्र जंगी खां
- आसीन खां पुत्र नेनेखां
- इमामत पत्नी मुबारक खां
- मदीना पत्नी ईदन खां
- सुश्री जामा पुत्री नूरे खां
- बिस्मिला पत्नी दौसे खां
- अनीमत पत्नी सखी मोहम्मद
- बिस्मिल्ला पत्नी सादक खां
- असीयत पत्नी गुलाम खां
- सुश्री नजीरां पुत्री हिन्दाल खां
- हसीना पत्नी हलीम खां
- हासमखां पुत्र सरादीनखां
पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान चल रहा है। जिला पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.