जैसलमेर, कुमावत समाज संस्थान, जैसलमेर की बैठक कुम्हारपाड़ा स्थित कुमावत समाज भवन में समाज अध्यक्ष हुकमाराम भटिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समाज की वर्तमान गतिविधियों, आगामी योजनाओं तथा छात्रावास निर्माण कार्य की प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
बैठक के दौरान सचिव पन्नालाल ने छात्रावास भवन निर्माण की वर्तमान स्थिति एवं आगे की कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य निरंतर गति से आगे बढ़ रहा है, जो समाज की सामूहिक एकजुटता और सहयोग की भावना का परिणाम है।
इस अवसर पर अध्यक्ष हुकमाराम भटिया ने कहा कि “समाज की प्रगति एकता और सहयोग से होती है, भवन तो केवल प्रतीक हैं — असली निर्माण समाज की भावना और आपसी एकजुटता का होता है।”
उन्होंने समाज के प्रत्येक सदस्य से सहयोग में भागीदार बनने और जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया।
इसी दौरान रिटायर्ड प्रबंध निदेशक, कोऑपरेटिव बैंक सुजानाराम बोरावट ने समाज बंधुओं से भावनात्मक आह्वान करते हुए कहा कि छात्रावास निर्माण समाज के गौरव और भविष्य की पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य से जुड़ा हुआ कार्य है। जिन समाज बंधुओं की सहयोग राशि शेष है, उनसे अपील की गई कि वे शीघ्र समिति के पास अपनी राशि जमा करवाएं, जिससे कार्य समय पर पूर्ण हो सके। उन्होंने भामाशाहों एवं समाजसेवियों से इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक जुड़ने का आग्रह किया।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं समाज बंधुओं ने छात्रावास निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का संकल्प लिया तथा समाज में पारस्परिक सहयोग, एकता और भाईचारे को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
बैठक में सुजानाराम बोरावट, पूर्व प्रधान चुतराराम, शिवदानराम, लखाराम, किशनलाल, निंबाराम, लीलाधर, भीमाराम, देरावर, रमेशकुमार, बिरमाराम, मोहित, रमण, सुरेंद्र, मनोहर, भगवानाराम, भंवरलाल, विनोदकुमार, थानाराम, जसराज, रावल सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

