Thursday, November 13, 2025
Homeजिला वार खबरेनागौरएकता दिवस पर मेगा पीटीएम व कृष्ण भोग का आयोजन, विद्यार्थियों को...

एकता दिवस पर मेगा पीटीएम व कृष्ण भोग का आयोजन, विद्यार्थियों को दिलाया राष्ट्र की अखंडता का संकल्प

पादूकलां (नागौर)। निकटवर्ती ग्राम पंचायत पादुखुर्द स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रखर राजस्थान 2.0 अभियान के तहत मेगा पीटीएम एवं कृष्ण भोग कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रधानाचार्य लटियाल का प्रेरक उद्बोधन

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गंगाराम लटियाल ने अपने संबोधन में कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की 562 रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर भारत को अखंड स्वरूप प्रदान किया। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम को मजबूती देनी चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे शिक्षा के माध्यम से देश की प्रगति में सहयोग दें और जीवन में सत्य, परिश्रम एवं निष्ठा को अपनाएँ।

अभिभावक–शिक्षक संवाद में तय हुई भविष्य की राह

मेगा पीटीएम में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन एवं करियर दिशा पर सार्थक चर्चा हुई।
अभिभावकों ने विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए सुझाव दिए कि आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों एवं संस्कारित शिक्षा भी दी जानी चाहिए। विद्यालय प्रशासन ने सभी सुझावों का सकारात्मक स्वागत किया।

कृष्ण भोग व संकल्प के साथ हुआ समापन

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से कृष्ण भोग का आयोजन किया गया। बच्चों ने भक्ति गीतों एवं देशभक्ति नारों के साथ वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया।
इसके पश्चात विद्यार्थियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और भाईचारे की रक्षा का संकल्प दिलाया गया।

गणमान्य हुए उपस्थित

कार्यक्रम में कुंवर भरत सिंह यादव, दीपिका पारीक, रामचंद्र लटियाल, रामप्रकाश डांगा, नरसिंह टेलर, हनुमान रोज, बलदेवराम खंडोलिया, सुनील राव, सत्यनारायण भाटी, बाबूलाल, मनोहर लाल, सोहन लाल चुका, ललिता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments