कुलदीप छंगाणी : पोकरण
शुक्रवार शाम पोकरण में मौसम ने अचानक करवट ली और तेज़ बारिश के साथ गरज-चमक का दौर शुरू हो गया। इसी दौरान शहर में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आईं, जिनमें सबसे गंभीर घटना बिजली विभाग के डिस्कॉम कार्यालय में दर्ज की गई। शाम करीब 7 बजे एक तेज धमाके की आवाज़ के साथ आसमान में चमकी आकाशीय बिजली सीधे पोकरण डिस्कॉम कार्यालय पर गिरी, जिससे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली गिरने के साथ ही कार्यालय में जोरदार धमाका हुआ और कुछ ही देर में धुएं के गुबार उठने लगे। सहायक अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से विभाग का एक ट्रांसफार्मर जल गया और करीब 2 लाख रुपये मूल्य की एक अत्याधुनिक मशीन भी पूरी तरह खाक हो गई। इससे पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई और लोग अंधेरे में फंस गए।
हालांकि, विभाग के अधिकारियों ने हालात पर जल्द काबू पाने के लिए मोर्चा संभाला। अधीक्षण अभियंता भैराराम चौधरी और सहायक अभियंता मनीष कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर मौके पर पहुंचते ही युद्ध स्तर पर सुधार कार्य शुरू किया। दो घंटे की अथक मेहनत और तकनीकी प्रयासों के बाद रात करीब 9 बजे शहर की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।
गौरतलब है कि सहायक अभियंता मनीष कुमार खुद रात 10 बजे तक कार्यालय में डटे रहे और यह सुनिश्चित किया कि शहर के किसी भी हिस्से में बिजली आपूर्ति बाधित न रहे। उन्होंने तकनीकी टीम के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर और अन्य क्षतिग्रस्त उपकरणों की गहन जांच भी की।
स्थानीय लोगों ने विभाग की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जोखिम भरे हालातों में भी बिना रुके काम किया, वह सराहनीय है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.