मोहनगढ़ कस्बे में जाली नोट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीते शाम करीब 6 बजे एक संदिग्ध युवक ई-मित्र पर पहुंचा और अपने खाते में 4500 रुपये नकद जमा करवाए। बताया जा रहा है कि युवक ने 500-500 रुपये के कुल 9 नोट फोन-पे के माध्यम से जमा करवाए।
जांच में सामने आए नकली नोट
जमा करवाए गए सभी नोट जांच के दौरान नकली पाए गए। सूत्रों के अनुसार युवक ने 9RK सीरीज के नोट क्रमांक 682441, 682442, 682443 और 682445 जमा करवाए थे। वहीं सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध युवक के पास भारी मात्रा में नकदी दिखाई दी है।



फरार हुआ युवक, बाजार में फैली सनसनी
नकली नोट जमा करवाने के बाद संदिग्ध युवक मौके से फरार हो गया। इस घटना के उजागर होते ही कस्बे और बाजार में हड़कंप मच गया और यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार युवक की तलाश की जा रही है। नकली नोट प्रकरण ने आमजन के बीच चिंता का माहौल खड़ा कर दिया है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.