जोधपुर, राजस्थान , अभिषेक सैन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर एवं समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इसके तहत पोस्टर का विमोचन प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राकेश जी रामावत द्वारा किया गया।
अभियान का उद्देश्य: हर वर्ग तक पहुँचेगी जागरूकता
संस्था अध्यक्ष कपिल अरोड़ा ने बताया कि इस जागरूकता अभियान को राजस्थान के सभी जिलों में चलाया जाएगा। टीम गांव, ढाणी, स्कूल, कॉलेज, बसों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराएगी और नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करेगी।
हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी शामिल
लॉन्च किए गए पोस्टर में पुलिस, एंबुलेंस, महिला हेल्पलाइन, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, साइबर क्राइम, चिकित्सा सहायता सहित अन्य महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर प्रदान किए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर नागरिक तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।
“एनडीपीएस केस में भविष्य चौपट”—न्यायाधीश का संदेश
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राकेश जी रामावत ने कहा कि विद्यार्थियों और युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज होने पर सरकारी नौकरी नहीं मिलती, चाहे अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण ही क्यों न हो। इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य का निर्माण करना चाहिए।
कार्यक्रम में रही विशिष्ट उपस्थिति
कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष विजयलक्ष्मी अरोड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। सभी ने नशा मुक्त भारत अभियान की इस पहल की प्रशंसा की और आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद दिया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

