रामदेवरा
सक्षम संस्था जोधपुर के प्रांतीय सचिव सुरेश मेवाड़ा की अध्यक्षता में सक्षम जिला टोली की एक बैठक सक्षम कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक में नेत्र कुंभ 2025 के आयोजन की रूपरेखा पर विचार-विमर्श हुआ। यह भव्य नेत्र चिकित्सा शिविर 1 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक रामदेवरा में आयोजित होगा।
सुरेश मेवाड़ा ने बताया कि यह राजस्थान का अपनी तरह का पहला बड़ा आयोजन है जिसमें नेत्र रोगों से पीड़ित लोगों को निशुल्क जांच, चश्मा, दवाई, और आवश्यकतानुसार ऑपरेशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस शिविर की जानकारी घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें।
👁️ विश्वस्तरीय नेत्र चिकित्सा सेवा
बैठक में यह जानकारी भी दी गई कि नेत्र कुंभ में बेंगलुरु स्थित ट्रांस विजन केयर प्राइवेट लिमिटेड और उनके विशेषज्ञों की टीम की सहभागिता रहेगी। बैठक में निदेशक श्री राजगोपालन, राष्ट्रीय प्रबंधक श्री सुंदरेसन, परियोजना महाप्रबंधक श्री कार्तिक भी उपस्थित रहे। सुंदरेसन ने बताया कि उच्च तकनीक मशीनों के माध्यम से जांच की जाएगी और देश के प्रमुख नेत्र विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।
💬 सामाजिक संदेश और उद्देश्य
सक्षम संस्था “नर सेवा नारायण सेवा”, “नेत्रदान महादान”, “जीते जी रक्तदान, जाते-जाते नेत्रदान” जैसे संदेशों को लेकर कार्य कर रही है। जिला सचिव दमाराम माली ने कहा कि यह आयोजन समाज के लिए एक पुण्य कार्य है।
जिला अध्यक्ष जयकिशन दवे ने व्यवस्थाओं को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
🙌 बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग:
विष्णुकांत थानवी, सुरेंद्र सिंह चंपावत, रूपेंद्र खत्री, जेठू सिंह भाटी, हरीश माली, दिनेश माली, अनिल व्यास, देवी सिंह (पोकरण), सवाई सिंह (एका), गजेंद्र सिंह (भणियाणा), विश्वाकांत साध, विनोद कुमार (चौहटन), घनश्याम माली (क्रीड़ा भारती) सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.