जिला कलक्टर यादव की अध्यक्षता में जनसुनवाई, मौके पर मिला समाधान

परिवादियों को त्वरित राहत, प्रशासनिक जवाबदेही से बढ़ा विश्वास

📍 बालोतरा | रिपोर्ट – 𝕄𝕦𝕜𝕖𝕤𝕙 𝕜𝕙𝕒𝕣𝕨𝕒𝕝

त्रि-स्तरीय जनसुनवाई के अंतर्गत शुक्रवार को जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। बालोतरा में आयोजित इस सुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से आए परिवादियों ने अपनी समस्याएं सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रखीं। मौके पर ही कई मामलों में समाधान कर राहत दी गई, जिससे आमजन में प्रशासन के प्रति विश्वास और संतोष देखा गया।


🔹 समस्याओं पर तुरंत निर्णय

जिला कलक्टर यादव ने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक परिवादी से संवाद किया। राजस्व, पेयजल, सामाजिक सुरक्षा, बिजली, भूमि विवाद और खाद्य सुरक्षा से जुड़ी कई शिकायतों पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।


🔹 प्रशासन जनता के द्वार

कलक्टर यादव ने कहा कि “जनसुनवाई का उद्देश्य है – प्रशासन जनता के द्वार।” उन्होंने स्पष्ट किया कि समस्याओं के समाधान के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें, यही प्रशासन की प्राथमिकता है। पात्र व्यक्तियों को न्याय और योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी जिम्मेदारी है।


🔹 बकाया मामलों की समीक्षा के निर्देश

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी शिकायत को अनावश्यक लंबित न रखें और हर प्रकरण का समयबद्ध व संवेदनशीलता से निस्तारण करें। सभी प्रकरणों की मासिक रिपोर्ट हर माह के तीसरे बुधवार तक जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।


👥 उपस्थित अधिकारी

इस जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, एएसपी गोपाल सिंह, एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, बीडीओ हीराराम कलबी, सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता दिग्विजय सिंह, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता समेत समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, सभी ब्लॉक अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply