पोकरण/जैसलमेर
लोकदेवता बाबा रामदेव के भक्तों के लिए नेत्रकुम्भ महाजाँच शिविर में विशेष भंडारा व जलपान गृह का उद्घाटन किया गया। यहाँ चाय-बिस्किट, भोजन व विश्राम स्थल की व्यवस्था की गई, जिससे दूर-दूर से आए जातरूओं को राहत मिली।
दूरदराज़ से आए रोगियों का नि:शुल्क उपचार

नेत्रकुम्भ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश जौहरी ने बताया कि जैसलमेर से आए 11 वर्षीय बालक की आँख में गंभीर चोट के कारण मोतियाबिंद हो गया था। अत्याधुनिक मशीनों से जांच के बाद तुरन्त नि:शुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की गई, जिससे उसके जीवन में फिर से रोशनी लौटने की उम्मीद है।
भामाशाहों का योगदान और सम्मान

नेत्रकुम्भ संचालन में भामाशाहों की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री चन्द्रशेखर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मनु भाई सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनके योगदान को सराहा और सम्मानित किया।

विशिष्ट अतिथियों का आगमन
राजस्थान में पहली बार आयोजित हो रहे इस नेत्रकुम्भ में प्रतिदिन विशिष्ट अतिथि पहुँच रहे हैं। आज एस.एन. मेडिकल कॉलेज जोधपुर के प्रिंसिपल कंट्रोलर डॉ. बी.एस. जोधा, जयपुर SMS हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।

सेवाओं के प्रतिदिन बन रहे नए रिकॉर्ड
15 अगस्त को 1795 पंजीकरण हुए, 1758 लोगों को परामर्श, 1295 को नि:शुल्क चश्मे और 1450 लोगों को नि:शुल्क दवाइयाँ प्रदान की गईं। साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लाभार्थियों को अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

