रामदेवरा
रामदेवरा स्थित जाट धर्मशाला के सामने चल रहे विशाल बाबा रामदेव नेत्रकुम्भ महाशिविर-2025 में दूर-दराज़ से बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर नेत्र परीक्षण, निःशुल्क चश्मा और दवा की सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं। यह शिविर सेवा और समर्पण की मिसाल बनता जा रहा है।


दूसरे दिन 1732 लोगों का पंजीयन, 1393 को चश्मे वितरित
02 अगस्त को शिविर के दूसरे दिन कुल 1732 लोगों का पंजीयन हुआ, जिनमें से 1723 व्यक्तियों की नेत्र जांच की गई। इनमें से 1393 जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे प्रदान किए गए। साथ ही 1387 मरीजों को दवाएं भी उपलब्ध करवाई गईं।
व्हीलचेयर सेवा से दिव्यांगजन हुए अभिभूत
आज रविवार सुबह शिविर शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में जातरु उपस्थित हो गए। सोजत सिटी से पधारे दिव्यांगजन भागीरथ, जो अपनी माताजी और पत्नी के साथ नेत्र परीक्षण के लिए आए थे, को व्हीलचेयर की सहायता से शिविर की ओपीडी तक पहुंचाया गया। वहाँ उनका परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं और चश्मा प्रदान किया गया।
भागीरथ ने इस सेवा की सराहना करते हुए कहा कि यह वास्तव में विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवा है और वे अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को यहाँ आने के लिए प्रेरित करेंगे।


जनसेवा का अनुपम उदाहरण
रामदेवरा में चल रहा यह नेत्रकुम्भ न केवल चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहा है, बल्कि मानवता और सेवा के भाव को भी नई ऊँचाइयाँ दे रहा है। स्थानीय कार्यकर्ताओं और सेवा दल की निःस्वार्थ मेहनत इस शिविर को सफल बना रही है।


Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.