जैसलमेर।ओरण गोचर को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग को लेकर टीम ओरण का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
तीसरे दिन ग्राम पंचायत मेहरों की ढाणी, कोहरा, राघवा रायमला, तेजपाला, खींया, नेहडाई, हमीरा, भाडली, चांधन समेत अन्य स्थानों पर चल रहे ग्रामीण सेवा शिविरों का ग्रामीणों ने बहिष्कार किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।








ग्रामीणों ने टीम ओरण के सहयोग से जिला कलेक्टर व विधायक जैसलमेर को ज्ञापन सौंपकर अपनी प्रमुख मांगें रखीं। इनमें गोचर, नदी-नाले, कुएं, तालाब, खड़ीन व आगौर की भूमि का संरक्षण, गांव-ढाणियों की आबादी विस्तार, स्थानीय लोगों को कंपनियों में रोजगार, किसानों को भूमि आवंटन, 18 घंटे बिजली आपूर्ति तथा कलेक्टरी में लंबित ओरण से संबंधित फाइलों को शीघ्र जयपुर भिजवाने और नई ओरण की पत्रावलियाँ तैयार करने जैसी मांगें शामिल रही।
धरने में सुमेरसिंह सांवता, भोपालसिंह झलोड़ा, कुन्दनसिंह मोकला, दुर्गसिंह सत्याया, अमरसिंह खुहड़ी, प्रेमसिंह मुलाना, रमेश सिंह, मनोहरसिंह मोकला, अनोपसिंह बडोड़ा, भोमसिंह पिथला, गोविंदसिंह भेसड़ा, रेवंतसिंह, विरमसिंह पारेवर, तनसिंह भेलाणी, मघाराम कडेंल, मुकनसिंह बईया, गिरधरसिंह जोगिदासगांव, लोकेन्द्रसिंह, तेजमालता, लीलसिंह रणधा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

