Sunday, August 10, 2025
Homeजिला वार खबरेजैसलमेररामदेवरा में नेत्र महाकुंभ 2025 की तैयारियां शुरू, भूमि पूजन विधिवत सम्पन्न

रामदेवरा में नेत्र महाकुंभ 2025 की तैयारियां शुरू, भूमि पूजन विधिवत सम्पन्न

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 31 जुलाई को करेंगे शुभारंभ

पोकरण | थार क्रॉनिकल

रामदेवरा स्थित पावन रूणिचा धाम में नेत्र महाकुंभ 2025 की तैयारियों का विधिवत शुभारंभ भूमि पूजन के साथ हो गया है। शनिवार सुबह 9:15 बजे शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने आयोजन स्थल को भक्ति भाव से ओतप्रोत कर दिया।

31 जुलाई से होगा नेत्र महाकुंभ का शुभारंभ

सक्षम संस्था के जिला सचिव दमाराम माली ने बताया कि यह नेत्र महाकुंभ 31 जुलाई 2025 से शुरू होगा, जिसका उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया जाएगा। यह शिविर सेवा, स्वास्थ्य और समाज के आदर्शों को समर्पित रहेगा।

33 दिवसीय सेवा महाशिविर की प्रमुख बातें

शिविर अवधि: 1 अगस्त से 2 सितंबर 2025

नेत्र जांच लक्ष्य: 1.25 लाख लोग

मोतियाबिंद ऑपरेशन: 11,000

निःशुल्क चश्मा और दवाएं: 1 लाख लोगों को

सेवा देने वाली संस्थाएं: 12 प्रमुख स्वयंसेवी संगठन

शिविर स्थल: रूणिचा धाम, रामदेवरा

चिकित्सा व्यवस्थाएं और तकनीकी सुविधाएं

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश जौहरी ने बताया कि शिविर में सेवा देने वाले डॉक्टरों, ऑप्टोमेट्रिस्ट और मेडिकल स्टाफ का स्लॉट के अनुसार पंजीकरण किया जा रहा है। आधुनिक मशीनों द्वारा नेत्र जांच होगी और उच्च गुणवत्ता के चश्मों का वितरण किया जाएगा।

सहयोगी संस्थाएं

शिविर का आयोजन निम्नलिखित संगठनों के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है:
श्री बाबा रामदेव सेवा समिति, सीमाजन कल्याण समिति, नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, जनसेवा समिति जैसलमेर, ABVP, विद्या भारती, विश्व हिंदू परिषद, सेवा भारती, भारत विकास परिषद, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) आदि।

भूमि पूजन में प्रमुख लोग रहे उपस्थित

भूमि पूजन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान सेवा क्षेत्र प्रमुख शिव लहरी, पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, निर्मल गहलोत, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, सांकड़ा प्रधान भगवत सिंह, पोकरण एसडीएम लाखाराम चौधरी, एएसपी प्रवीण कुमार , सक्षम के जिला सचिव दमाराम माली सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य और समाज सेवा का संगम

रामदेवरा का यह नेत्र महाकुंभ न केवल विशाल चिकित्सा सेवा शिविर है, बल्कि समर्पण, श्रद्धा और समाज कल्याण का अद्वितीय उदाहरण भी बनेगा। आने वाले समय में यह आयोजन रामदेवरा को पश्चिम राजस्थान में स्वास्थ्य सेवा के एक नए केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments