विशेष ऑपरेशन “खुलासा” के तहत सफलता, चोरी गई डीसी केबल बरामद
जैसलमेर, सांकड़ा।
रिन्यु पॉवर प्राइवेट लिमिटेड के भिणाजपुरा स्थित सोलर प्लांट से हुई केबल चोरी की वारदात का सांकड़ा पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गई डीसी केबल भी बरामद कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिन्यु पॉवर कंपनी में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी सवाईसिंह पुत्र कालूसिंह निवासी देड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 12 मई 2025 की रात अज्ञात चोरों ने सोलर प्लांट से महंगी डीसी केबल चुरा ली। रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सांकड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया और अनुसंधान प्रारंभ हुआ।
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर श्री सुधीर चौधरी के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण श्री प्रवीण कुमार के निर्देशन, वृताधिकारी पोकरण श्री भवानीसिंह के सुपरविजन और थानाधिकारी सांकड़ा राणसिंह निपु के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा “ऑपरेशन खुलासा” चलाया गया, जिसमें तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर तीन आरोपियों — इकबाल खां उर्फ जीयो, सरीफखां उर्फ चेला और डूंगरदास उर्फ जीतू — को चिन्हित कर दस्तयाब किया गया।
पूछताछ के दौरान तीनों ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। चोरी की गई केबल पुलिस ने उनके कब्जे से बरामद कर ली है।
पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास बढ़ा है। मामले में आगे की जांच जारी है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.