सांकड़ा-फतेहगढ़ रोड पर सड़क हादसा: एक मजदूर की मौत, पांच घायल

सांकड़ा-फतेहगढ़ रोड पर पलटा वाहन, एक मजदूर की मौत, पांच घायल
सांकड़ा-फतेहगढ़ रोड पर पलटा वाहन, एक मजदूर की मौत, पांच घायल

पोकरण।
सांकड़ा-फतेहगढ़ सड़क मार्ग पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। नाननियाई से फतेहगढ़ की ओर सोलर प्लांट में काम करने जा रहे मजदूरों से भरा वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान

हादसे में रसीददिन पुत्र हासम दिन (उम्र 40 वर्ष), निवासी नाननियाई की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल मजदूरों के नाम

  • सलीम पुत्र अब्दुल करीम (25 वर्ष), निवासी नाननियाई
  • सबीर पुत्र रहमतुल्लाह (18 वर्ष), निवासी नाननियाई
  • इरसाद पुत्र रहिसदिन (19 वर्ष), निवासी नाननियाई
  • बशीर पुत्र कामलदीन (27 वर्ष), निवासी नाननियाई
  • अफजल खां पुत्र मोहम्मद सदीक (18 वर्ष), निवासी थाट

पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही पोकरण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत पोकरण के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में वाहन के तेज गति व असंतुलित होने की बात सामने आई है।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply