जगत जोशी
रावतसर (हनुमानगढ़)।
पुलिस मुख्यालय, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिला हनुमानगढ़ में मंगलवार प्रातः 4 बजे से 6 बजे तक (दो घंटे) “ए” श्रेणी की नाकाबंदी की गई। इस दौरान रावतसर में नोहर तिराहे पर सीओ हंसराज बैरवा व थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वां के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की गहनता से तलाशी ली गई तथा उनके कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की गई।

इस “ए” श्रेणी नाकाबंदी का स्वयं पुलिस अधीक्षक हरिशंकर यादव ने मौके पर निरीक्षण कर अधिकारियों एवं पुलिस स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी यादव ने हनुमानगढ़ जंक्शन, टाउन, रावतसर व पीलीबंगा थाना क्षेत्रों के नाकाबंदी प्वाइंट्स पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान संबंधित वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस का यह अभियान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने तथा अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया गया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.