रावतसर (हनुमानगढ़)। रिपोर्ट: जगत जोशी
राजकीय चिकित्सालय रावतसर में डॉक्टर और मरीज के बीच हुए विवाद के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस प्रकरण में अब स्थानीय विश्वकर्मा ऑटो मार्केट ने भी पीड़ित पक्ष को अपना समर्थन दिया है। बुधवार को ऑटो मार्केट के व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से एसडीएम संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते हुए डॉक्टर द्वारा अस्पताल में तैनात किए गए निजी व्यक्ति मनीष मटोरिया के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की।

31 जुलाई को हुआ था विवाद
यह विवाद 31 जुलाई को सामने आया, जब कस्बे के वार्ड 2 निवासी श्योकत अली की पत्नी के साथ चिकित्सालय परिसर में कथित रूप से मारपीट और धक्का-मुक्की की गई। आरोप है कि डॉक्टर संजीव चौधरी के कक्ष में मौजूद निजी व्यक्ति मनीष मटोरिया ने महिला के साथ हाथापाई की। इसी घटना के विरोध में राजकीय चिकित्सालय के बाहर धरना शुरू किया गया था।
सीएमएचओ ने दिया था आश्वासन
घटना के बाद हनुमानगढ़ से सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा खुद धरनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को डॉक्टर संजीव चौधरी को रावतसर से हटाने का आश्वासन दिया। बावजूद इसके धरना अब भी जारी है क्योंकि प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जब तक मनीष मटोरिया को गिरफ्तार नहीं किया जाता, आंदोलन बंद नहीं किया जाएगा।

सैकड़ों नागरिक हुए शामिल
ज्ञापन देने के दौरान पार्षद प्रतिनिधि राम नारायण, महावीर सूडा, कामरेड सुनीता धानक, श्रवण काकड़, निरंजन बिश्नोई, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण शर्मा, आजम खां, मोहर सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि सरकारी अस्पतालों में बाहरी निजी व्यक्तियों की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रशासन को इस पर कठोर कदम उठाने होंगे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.