बौंली (सवाई माधोपुर),
बौंली क्षेत्र में गुरुवार को सुबह से ही हो रही झमाझम बारिश से पूरा इलाका तरबतर हो गया। मौसम का ये बदला हुआ मिजाज जहां आम जनजीवन को राहत दे रहा है, वहीं किसानों के चेहरों पर भी रौनक लौटा दी है।
बारिश के चलते विजयगढ़ की पहाड़ी से प्राकृतिक झरनों का फूट पड़ना दर्शनीय दृश्य पेश कर रहा है। वहीं पहाड़ी पर बादलों की चादर ने मानो पूरा इलाका किसी हिल स्टेशन में तब्दील कर दिया हो।
उपखंड कार्यालय बौंली के अनुसार, गुरुवार दोपहर तक क्षेत्र में लगभग 500 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कि बौंली की 600 मिमी औसत वार्षिक बारिश के मुकाबले 75% से अधिक है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस वर्ष क्षेत्र में औसत से अधिक बारिश की संभावना प्रबल हो गई है।
बारिश के चलते खारीला बांध के ओवरफ्लो होने की खबर है, वहीं नागोलाव बांध में भी जल आवक शुरू हो गई है। इससे पूर्व प्रमुख पर्यटन स्थल ढील बांध भी ओवरफ्लो हो चुका है।
क्षेत्र के अन्य जलस्रोतों में बढ़ते जलस्तर और जल भराव की स्थिति से किसानों में उत्साह का माहौल है। लगातार हो रही वर्षा खरीफ फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है।
प्राकृतिक सौंदर्य के लिहाज से भी बौंली क्षेत्र का यह समय विशेष है – पहाड़ियों से गिरते झरने, बहते जलप्रपात और हरियाली ने इसे पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना दिया है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.