नागौर राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को नागौर में जिला स्तरीय स्मरणोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जिला प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी रहे।
विद्यार्थियों ने किया सामूहिक राष्ट्रगीत गायन
कार्यक्रम की शुरुआत 150 स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम् के समूह गान से हुई। इसमें रतना बेन कन्या विद्यालय, किशनलाल कांकरिया विद्यालय, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट-गाइड के विद्यार्थी शामिल हुए।
शरद कुमार जोशी ने राष्ट्रगीत के पूर्ण संस्करण का प्रभावशाली वादन किया, वहीं सत्यपाल सांदू और बालकिशन भाटी ने भी समूह स्वर में प्रस्तुति दी।
हरी झंडी दिखाकर निकाली प्रभात फेरी
समूह गान के बाद प्रभारी मंत्री चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा थामे, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयघोष के साथ नकाश गेट तक जागरूकता रैली निकाली।
मंत्री चौधरी ने कहा कि “यह समारोह केवल आयोजन नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और देश के प्रति समर्पण का संकल्प जागृत करने का अवसर है।”
शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि
प्रभात फेरी के पश्चात मंत्री चौधरी जनप्रतिनिधियों के साथ मूंडवा तिराहा स्थित शहीद स्मारक पहुंचे, जहां उन्होंने अमर शहीदों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरु, खींवसर विधायक रेवतराम डांगा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया, पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, भाजपा नेता रमेश अपूर्वा, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
सभी ने राष्ट्र की एकता-अखंडता की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने की शपथ भी ली।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

