Saturday, August 9, 2025
HomeUncategorizedकृष्णा रक्तदान सेवा समिति ने किया 9 यूनिट रक्तदान, समिति के सदस्यों...

कृष्णा रक्तदान सेवा समिति ने किया 9 यूनिट रक्तदान, समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

स्थान: बालोतरा | रिपोर्टर: संवाददाता

रक्तदान को लेकर कृष्णा सेवा संस्थान की शाखा ‘कृष्णा रक्तदान सेवा समिति’ लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है। हाल ही में समिति द्वारा 9 यूनिट रक्तदान करवाया गया, जिसमें कई सदस्य स्वयं आगे आए।

रक्तदान समिति के प्रभारी मांगीलाल खत्री ने बताया कि संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे के मार्गदर्शन में सेवा के विभिन्न प्रकल्पों के साथ-साथ रक्तदान के क्षेत्र में भी सतत कार्य किया जा रहा है। समिति प्रतिदिन लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करती है और जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहती है।

13वीं बार रक्तदान कर मिसाल पेश की

समिति अध्यक्ष गोपाल सेन ने जानकारी दी कि उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव ने हाल ही में 13वीं बार स्वेच्छा से रक्तदान कर सेवा भावना का परिचय दिया। इसके अलावा सूरज सेन, अजय बोराणा, विवेक कच्छवाह, नरपत माली, गणपत प्रजापत सहित अन्य सदस्यों ने भी अपना अमूल्य रक्तदान मरीजों को समर्पित किया।

“रक्तदान का कोई विकल्प नहीं”

समिति का मानना है कि रक्तदान एक ऐसी सेवा है जिसका कोई विकल्प नहीं है। यदि समय पर रक्त नहीं मिल पाए तो किसी मरीज की जान जोखिम में पड़ सकती है। इसलिए मानवता की सेवा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए।

सेवा के अन्य कार्यों में भी अग्रणी

संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कृष्णा सेवा संस्थान केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंदों को निःशुल्क राशन सामग्री वितरण, वृक्षारोपण अभियान, और अन्य सेवा कार्यों में भी निरंतर सक्रिय है।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments