बिजयनगर (पंकज बाफना)। राजस्थान फॉरेनसिक मेडिसिन एवं विष विज्ञान अकादमी द्वारा आयोजित तीसरे वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन RAJ FMTCON-25 में राजधानी जयपुर के निम्स मेडिकल कॉलेज की छात्रा हर्षिता मालवीया ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर न केवल अपने कॉलेज, बल्कि बिजयनगर कस्बे का नाम भी गौरवान्वित किया है।
व्यास मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के मुख्य संरक्षक मनीष व्यास ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान के सभी मेडिकल कॉलेजों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें प्रत्येक कॉलेज से दो विद्यार्थियों ने भाग लिया। कड़े मुकाबले में हर्षिता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।

बिजयनगर में खुशी की लहर
हर्षिता की इस उपलब्धि से नगरवासियों और अधिवक्ता समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई। वह बार एसोसिएशन बिजयनगर के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट धीरज मालवीया की सुपुत्री हैं। इस उपलब्धि पर नगर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
बार एसोसिएशन अजमेर के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत, केकड़ी बार अध्यक्ष मनोज आहूजा, जिला बार उपाध्यक्ष डॉ. गगन वर्मा सोनी सहित अनेक मित्रों और अधिवक्ताओं ने एडवोकेट धीरज मालवीया को बधाई दी तथा हर्षिता को आशीर्वाद प्रदान किया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

