📍स्थान: बांदनवाड़ा (अजमेर)
🖋️रिपोर्टर: पंकज बाफना
बांदनवाड़ा। अजमेर जिले के बांदनवाड़ा कस्बे में लोकदेवता के रूप में पूजित महासिंह बाबा की छतरी पर श्रद्धा और विश्वास का अनोखा संगम देखने को मिला। रविवार को समाजसेवी एवं एडवोकेट मनोज आहूजा, जो वर्तमान में केकड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, बाबा के दरबार में पहुंचे। यहां पूजारी पंडित प्रभु माली ने विधिविधान से पूजा अर्चना कर बार काउंसिल ऑफ राजस्थान चुनावों में उनकी विजय की पाती मांगी। बाबा की पाती मिलने पर पूजारी ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।
श्रद्धा से मांगी मन्नत होती है पूरी
पंडित प्रभु माली ने बताया कि महासिंह बाबा की छतरी पर जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नत मांगता है, बाबा उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं। कस्बे के साथ ही आसपास के गांवों से भी श्रद्धालु अपनी समस्याएं लेकर यहां आते हैं, और समस्या समाधान के बाद प्रसाद चढ़ाकर बाबा का आभार व्यक्त करते हैं।
सेवा और समाजहित के प्रतीक
इस अवसर पर सेवानिवृत्त विकास अधिकारी मन्ना सिंह रावत ने कहा कि एडवोकेट मनोज आहूजा एक समर्पित समाजसेवी हैं, जो निःशुल्क नोटरी सेवाएं देकर और निर्धन लोगों की निःशुल्क पैरवी कर समाज की सेवा कर रहे हैं। उनकी सेवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है। रावत ने कहा कि “अब जब बाबा की पाती उन्हें मिली है, तो उनकी जीत निश्चित है।”
“बाबा का आशीर्वाद उन्हें मिलना ही था”
शिक्षक पवन धूमश ने कहा कि एडवोकेट मनोज आहूजा प्रतिदिन सुबह और शाम बाबा के दरबार में धोक लगाते हैं। उनकी जीत न केवल क्षेत्र के लिए, बल्कि पूरे अधिवक्ता समाज के लिए नई दिशा देने वाली होगी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

