पीसांगन (अजमेर)
स्थानीय संवाददाता: ओमप्रकाश चौधरी
उपखंड क्षेत्र के केसरपुरा ग्राम पंचायत अंतर्गत अर्जुनपुरा खालसा तथा पड़ोसी मांगलियावास ग्राम पंचायत के अर्जुनपुरा जागीर क्षेत्र में बीती रात पैंथर के मूवमेंट की पुष्टि होने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। पैंथर के दिखने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पगमार्क उठाए एवं आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया।
शुक्रवार रात्रि करीब 10 बजे अर्जुनपुरा खालसा स्थित नाड़ी के पास पैंथर को पानी पीते देखा गया। इस दौरान संयोगवश वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर चालक ने पैंथर को देख लिया। ट्रैक्टर की आवाज सुनते ही पैंथर झाड़ियों में ओझल हो गया, किंतु चालक ने पैंथर की गतिविधि को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। पैंथर के मूवमेंट का वीडियो क्षेत्र में फैलते ही ग्रामीणों में भय एवं सतर्कता का वातावरण बन गया।
सूचना पर वनपाल सौरभ जैन, वनरक्षक कुलदीप पूनिया, टेक्नीशियन कानसिंह गौड सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा पैंथर के पगमार्क उठाकर वन्यजीव के मूवमेंट की पुष्टि की। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की, ताकि किसी अप्रिय घटना की संभावना को रोका जा सके।
वनरक्षक कुलदीप पूनिया ने बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि पैंथर द्वारा अब तक किसी ग्रामीण या पालतू मवेशी पर हमला किए जाने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। पैंथर का मूवमेंट मुख्यतः नीलगाय एवं जंगली सूअर का शिकार करने की दृष्टि से प्रतीत हो रहा है। अतः विभाग द्वारा स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
ग्रामवासियों, विशेषकर पशुपालकों एवं चरवाहों ने हाल ही में पैंथर के देखे जाने की पुष्टि की है, जिसके चलते क्षेत्र में भय के साथ-साथ सतर्कता भी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू करने एवं रात्रीकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

