📍 बालोतरा |
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का ब्लॉक स्तर पर लाइव प्रसारण
महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में “बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व” अभियान के तहत 5 अगस्त 2025 को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय आंगनवाड़ी बहन सम्मान दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेशभर के वीसी कक्षों में किया गया। बालोतरा पंचायत समिति सभागार में भी यह प्रसारण हुआ, जहां बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायकाएं मौजूद रहीं।

राखी बांधकर किया अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत में बालिकाओं टीना और धन्नु ने भारतीय परंपरा अनुसार जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष भरत मोदी व प्रधान गोविन्द राम खारवाल को राखी बांधकर अभिनंदन किया।

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिला सम्मान
बालोतरा परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं कमला प्रजापत और मीनाक्षी को ₹501 की डीबीटी राशि का सांकेतिक चेक, मिठाई और छाता भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में उत्कृष्ट योगदान देने वाली छह आंगनवाड़ी बहनों — निरमा, धाई, भंवरी, चंदू, पूजा और संगीता — को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

सभी बहनों को मिला मिठाई और छाता
इस विशेष दिन को यादगार बनाने हेतु कार्यक्रम में उपस्थित सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को आधा किलो मिठाई और एक छाता वितरित किया गया।

समापन पोषण शपथ और राष्ट्रगान के साथ
कार्यक्रम का समापन पोषण शपथ और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त सीईओ हीरालाल कलबी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक नितिन गहलोत, सभी ब्लॉक के सीडीपीओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.