बालोतरा
उत्तर प्रदेश के निवासी प्रेम कुमार ने बुधवार को मानवता और साहस की मिसाल पेश की। लूणी नदी में बोलेरो वाहन पलटने से उसमें बैठी आठ सवारियां डूबने लगीं। इस आपदा की घड़ी में प्रेम कुमार ने साहस दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और करीब एक किलोमीटर तक तैरकर बीच नदी से सभी सवारियों को सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने प्रेम कुमार की वीरता को सराहते हुए उन्हें नए कपड़े और पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलक्टर ने कहा कि ऐसे साहसिक कार्य समाज के लिए प्रेरणा हैं।
प्रेम कुमार ने बताया कि दुर्घटना के समय लोग केवल वीडियो बना रहे थे, जबकि जरूरत थी मदद की। उन्होंने कहा कि “जिंदगी अनमोल है, ऐसे समय में हर किसी को जहां तक संभव हो, सहायता का प्रयास करना चाहिए।”
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

