पादूकलां (नागौर)। हज़रत सैय्यद ख़्वाजा अब्दुल रऊफ उर्फ़ मस्ताना शाह बाबा दरगाह ट्रस्ट के सरपरस्त की जिम्मेदारी पादूकलां स्थित नौ कुन्टी दरबार के गद्दीनशीन फकीर रमजान अली खां साहब को सौंपी गई है। यह नियुक्ति ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी सी.एम. इब्राहिम साहब व अन्य ट्रस्ट सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से की गई।
स्वागत समारोह में उमड़ा उत्साह

पादूकलां आगमन पर फकीर रमजान अली खां का माला व साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर ठाकुर लादूसिंह साथाना, अध्यापक जगदीश राम गौरा, धर्माराम चौधरी मेवड़ा, सद्दिक भाटी, जाहिद ग़ौरी, इमरान खान, इन्साफ भाटी व शेरू लुहार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सेवा और भाईचारे का संकल्प
नव नियुक्त सरपरस्त फकीर रमजान अली खां ने कहा कि वे दरगाह ट्रस्ट की सेवाओं को और सशक्त करेंगे, आयोजनों को शांति और भाईचारे के साथ संपन्न कराएंगे तथा ज़रूरतमंदों की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने समाज में आपसी भाईचारे व मोहब्बत का संदेश फैलाने की प्रतिबद्धता भी जताई।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

