📍 बालोतरा | संवाददाता मुकेश खारवाल
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य और व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया ने सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ विभिन्न शिवालयों में दर्शन कर देश की खुशहाली और शांति की कामना की। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण कर हरियालो राजस्थान अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।

खुशालगिरी महाराज समाधि पर की पूजा-अर्चना
बांठिया ने उमरलाई गांव स्थित श्री खुशालगिरी महाराज की जीवित समाधि और जूना अखाड़ा में ब्रह्मलीन रामानंद सरस्वती महाराज की समाधि पर पूजा अर्चना की। इसके बाद मठ परिसर में स्थित भोलेनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर विशेष पूजन किया।
मठ के महंत सोमानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। महंत जी ने बांठिया का सम्मान करते हुए उन्हें दुपट्टा और भगवान की प्रतिमा भेंट की।

पौधारोपण व पौधा वितरण कर दिया पर्यावरण संदेश
बांठिया ने मौके पर हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण किया और लोगों को पौधे वितरित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

जोधपुर के भीमेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा
बांठिया ने जोधपुर के कायलाना रोड स्थित मिल्ट्री एरिया में बने भीमेश्वर महादेव मंदिर में भी पूजा अर्चना की और देश में शांति और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
यहां सिवाना के अभय धाम महंत नृत्यगोपालराम महाराज के चातुर्मासिक दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

समर्थकों की रही मौजूदगी
इस धार्मिक और पर्यावरणीय यात्रा के दौरान गौतम प्रजापत, नेमीचंद बारूपाल, अशोक चौपड़ा, दिनेश गोलेच्छा, ललित कुमार और संजय चौपड़ा भी बांठिया के साथ मौजूद रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.





