📍 बालोतरा, राजस्थान | संवाददाता - मुकेश खारवाल
बालोतरा शहर के पचपदरा रोड स्थित प्राचीन आकड़ेश्वर महादेव मंदिर के दिवंगत गादीपति महंत उत्तरपुरी महाराज की 15वीं पुण्यतिथि सोमवार को श्रद्धा, भक्ति और वैदिक परंपराओं के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
समाधि पर विधिवत पूजा-अर्चना
भक्त भाखरराम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह शिष्य शंकरपुरीजी महाराज ने उत्तरपुरी महाराज की समाधि पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की। साथ ही शिवलिंग पर दूध, जल से अभिषेक कर क्षेत्र की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की गई।
गुरु उत्तरपुरी महाराज की चरण पादुका की भी विशेष पूजा की गई।
संतों ने की स्वस्तिवाचन व पुष्पांजलि अर्पण
इस अवसर पर हिंगलाज झुंपा मठ समदड़ी के महंत एवं जूना अखाड़ा परिषद के सचिव मृत्युंजयपुरी महाराज, महंत कौशलगिरी, मोतीगिरी मठ जसोल, महंत सेवानंद सरस्वती, इंद्र मुनि (जसोल फांटा), शिव शक्ति धूणा के महंत रक्तानंद सरस्वती सहित अनेक साधु-संतों ने दिवंगत महंत को स्वस्तिवाचन के साथ पुष्पांजलि अर्पित की।
रात्रि में हुआ भव्य जागरण
पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर रविवार रात आकड़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भव्य जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के ख्यातिप्राप्त भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
शिव परिवार की आरती व द्वादश ज्योतिर्लिंग पर पूजा
सोमवार सुबह भक्त देवाराम प्रजापत गोपड़ी की अगुवाई में महंत शंकरपुरी महाराज द्वारा शिव परिवार की विधिवत पूजा-अर्चना कर महाआरती संपन्न की गई। साथ ही 101 बिल्वपत्र अर्पित कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की गई।
समाधि को सजाया गया पुष्पों से
बरसी महोत्सव के तहत दिवंगत महंत उत्तरपुरी महाराज की समाधि को रंग-बिरंगे फूलों से भव्य रूप से सजाया गया। आसपास के गाँवों से आए श्रद्धालुओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर गुरु को श्रद्धांजलि दी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.





