बौंली, जिला सवाई माधोपुर / रिपोर्ट: दीपक गिरी
मित्रपुरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस एवं साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
चारों युवक अनजान लोगों को ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट का लालच देकर अधिक मुनाफा कमाने, गेम एप्लीकेशन और चैनल बनाने के नाम पर ठगी करते थे।
पुलिस ने इस मामले में सुभाष कुमार मीणा, अजय मीणा, दिलकुश मीणा और विकास मीणा को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से पुलिस ने
- 6 एंड्रॉयड मोबाइल फोन,
- 7 एटीएम कार्ड,
- 1 चेक बुक,
- 1 चौपाइयां वाहन
- तथा ₹75,000 नगद बरामद किए हैं।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चारों युवकों से पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई में मित्रपुरा थानाधिकारी नरेश पोसवाल, कांस्टेबल शाबीर खान, सुरेंद्र सिंह और हेतराम शामिल रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

