बालोतरा
जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ग्राम पंचायत कोसरिया में सामूहिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह कार्यक्रम राजस्थान सरकार द्वारा संचालित ‘हरियालो राजस्थान अभियान’ के तहत आयोजित हुआ।
विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी
इस अवसर पर विभाग के अधीक्षण अभियंता घनश्यामसिंह राठौड़, अधिशाषी अभियंता मनोज सुराणा, सहायक अभियंता चरण सिंह और विवेकानंद विद्यार्थी, कनिष्ठ अभियंता लोकेंद्र सिंह राठौड़, परियोजना सचिव किरताराम सहित पूरा स्टाफ और स्थानीय ग्रामीण जैसे देदाराम, गुमान सिंह उपस्थित रहे।

चारागाह और गोचर भूमि में पौधारोपण
कार्यक्रम के दौरान पूर्व में विकसित चारागाह क्षेत्र में 150 पौधे लगाए गए। साथ ही पास की ओरण-गोचर भूमि में सीड बॉल और नॉचिंग-स्प्रेडिंग तकनीक का उपयोग करते हुए लगभग 15,000 बीजों का रोपण किया गया। ग्रामीणों ने भी इस पहल में सक्रिय भागीदारी निभाई।
रात्रि चौपाल में योजनाओं की जानकारी

पौधारोपण के बाद अधीक्षण अभियंता घनश्यामसिंह राठौड़ ने चारागाह में रात्रि चौपाल आयोजित की। उन्होंने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2.0 और मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान-2.0 की विस्तृत जानकारी दी।
राठौड़ ने परियोजना अंतर्गत शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने और प्रस्तावित नए चारागाह की शुरुआत के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों को लगातार पौधारोपण और बीजारोपण के लिए प्रेरित किया, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

