प्रकृति के संरक्षण में ही है मानवता का कल्याण:- बांठिया

बांठिया ने परेऊ मठ मठाधीश के सानिध्य में किया पौधारोपण

modi-ek-ped-maa-ke-naam-banthia-pareu

बालोतरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ माँ के नाम” आह्वान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार चल रहे वन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत बुधवार को परेऊ स्थित मठ में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक गणपत बांठिया ने श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से ग्रामीणों को पौधे वितरित किए और पौधारोपण किया। कार्यक्रम मठ के मठाधीश श्री श्री 1008 ओंकार भारती महाराज के सान्निध्य में हुआ।

इस अवसर पर गणपत बांठिया ने कहा कि पेड़-पौधे जीवन का आधार हैं और इस अभियान का उद्देश्य जनमानस में पर्यावरण के प्रति चेतना जगाना है। उन्होंने मठ में पूजा अर्चना कर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

मठाधीश ओंकार भारती महाराज ने पौधारोपण को पुण्य कार्य बताते हुए कहा कि पेड़ धरती पर देवता के समान हैं, जो निःस्वार्थ सेवा करते हैं। सरपंच बांकाराम ने बांठिया व ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में डॉ. सतीश मिश्रा, गोकलराम, गोमाराम, गेनपुरी महाराज, गौतम शर्मा, नरपत गिरी गोस्वामी, हेमराज सोनी, पुखराज सोनी, टीकमाराम लेघा सहित कई ग्रामीण व श्रद्धालु उपस्थित रहे।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply