संवाददाता-सादिक़ अली
नई दिल्ली। डूँगरपुर- संसद में शून्य काल के दौरान बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने आदिवासी समुदाय के वनाधिकार दावों (FRA) को लेकर केंद्र सरकार का ध्यान देने पर चर्चा की।
मानसून सत्र के दौरान सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि आजादी से पहले मुगलों और अंग्रेजों हथियारों से आदिवासियो पर हत्याचार करते थे तो आदिवासी समुदाय डटकर मुकाबला कर उनको परास्त कर देता था, लेकिन आज़ाद भारत आदिवासियो के खिलाफ सरकारे कलम और कागज़ से लड़ाई लड़ रही है, उसका मुक़ाबला आज आदिवासी समाज नहीं कर पा रहा है।
वनाधिकार अधिनियम (FRA) 2006 की मूल भावना थी कि जो आदिवासी सदियों से जंगलों में रह रहे हैं, उन्हें जमीन पर मालिकाना हक मिले लेकिन आज भी करीब 26 लाख आदिवासी परिवारों के दावे या तो लंबित हैं या खारिज कर दिए गए हैं। जिन परिवारों के आज वन भूमि में घर बने हुये है और सरकार उन्होंने अतिक्रमणकारी मान रही है और यह 1.50-2.00 करोड़ आदिवासीयो की जनसंख्या है जो आज दर दर भटक रही है।
सरकार से माँग है कि FRA के तहत 26 लाख आवेदन जो पेंडिंग व खारिज कर दिये है, उन्हें दोबारा समीक्षा करने और सभी आदिवासी परिवारों को पट्टा दिया जावे !
इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की उस 2024 की सिफारिश पर भी सवाल उठाया, जिसमें बाघों के पुनर्वास के लिए 4 लाख आदिवासियों को विस्थापित करने की बात कही गई है। सांसद रोत ने तीखा तंज कसते हुए कहा, “अगर बाघों से इतना ही प्रेम है तो उन्हें अधिकारीयो व मंत्रियों के घरों में रखा जाए। आदिवासियों के घरों को बाघों के संरक्षण के नाम से क्यों उजाड़ा जा रहा है?”
मध्यप्रदेश के देवास जिले का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां भारी बारिश के बीच आदिवासियों के घर तोड़कर जबरन हटाया गया, जो अत्यंत अमानवीय है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

