अंता/बारां, रिपोर्ट: फ़िरोज़ ख़ान
विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को नरेश मीणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पिता कल्याण सिंह मीणा, मां, पत्नी और बेटा अनिरुद्ध मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध रही और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।
नामांकन के बाद नरेश मीणा ने परिवार समेत अंता की सड़क पर दंडवत प्रणाम किया और जनता से वोट देने की अपील की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “नामांकन भरने आया हूं। मेरा चुनाव भ्रष्टाचार के खिलाफ है। आमजन की समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़ने आया हूं। मेरा चुनाव भगत सिंह की सोच और ‘इंकलाब’ के नारे के साथ है।”

नरेश ने आगे कहा कि उनका चुनाव धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी राजनीति को स्थापित करने का है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके ऊपर किसी बड़े नेता का हाथ नहीं है और बार-बार टिकट मांगने के बावजूद उनका टिकट काटा गया। उन्होंने जनता से भरोसा जताया कि वे भरपूर आशीर्वाद देंगे।
नामांकन के बाद नरेश मीणा कार से सभा स्थल गए, जहां से उन्होंने रैली निकालकर जनता तक अपना संदेश पहुंचाया।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

