शाहबाद, बारां
रिपोर्टर: आदर्श भार्गव
किशनगंज शाहाबाद विधानसभा अंतर्गत, जिला कलेक्टर बारां के निर्देशानुसार शाहाबाद ब्लॉक के मुंडियर ग्राम पंचायत में आदि कर्मयोगी अभियान की एक सफल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान ग्राम शाहपुर में आदि सेवा केंद्र की स्थापना की गई और विजन 2030 के तहत ग्राम विकास की योजनाओं का निर्धारण किया गया।
बैठक में सहरिया समुदाय के प्रतिनिधियों और महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। उन्होंने पूरे गाँव का गली-गली भ्रमण कर विकास कार्यों के चिन्हीकरण में अहम योगदान दिया। बैठक में योजना बनाई गई कि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, कृषि और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में विभिन्न सुधार और विकासात्मक पहल की जाएँ।

महत्वपूर्ण बिंदु:
- ग्राम शाहपुर में आदि सेवा केंद्र की स्थापना।
- विजन 2030 के तहत समग्र ग्राम विकास योजना।
- सहरिया समुदाय और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी।
- पूरे गाँव का गली-गली भ्रमण कर विकास कार्यों की पहचान।
इस अभियान से ग्राम विकास में नई दिशा मिलेगी और स्थानीय लोगों को अपनी समस्याओं और आवश्यकताओं के अनुसार योजना निर्माण में सहभागिता का अवसर मिलेगा।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

