किशनगंज, शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र, बारां
आदर्श भार्गव
आबकारी विभाग ने अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार सुबह 7 बजे मिली जानकारी के आधार पर अतिरिक्त आबकारी आयुक्त कोटा नरेश कुमार मालव और जिला आबकारी अधिकारी बारां देवेन्द्र गिरि के नेतृत्व में शाहबाद वृत के गांव ढोल में छापेमारी की गई।

इस कार्रवाई के दौरान कुल 4.50 लीटर नाजायज हथकड़ शराब और एक चालू भट्टी मय उपकरण बरामद किया गया। साथ ही मौके पर ही 1200 लीटर वॉश और 5 भट्टी नष्ट कर दी गई।

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब और हथकड़ शराब के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि स्थानीय जनता और समाज को शराब के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

