📍 बयाना, भरतपुर ✍️ रिपोर्ट: दीनू पाराशर
रविवार को बयाना में श्री कल्याण फाउंडेशन द्वारा आयोजित द्वितीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सेवा और समर्पण का प्रतीक बन गया। इस शिविर में कुल 177 यूनिट रक्त एकत्र कर क्षेत्रवासियों ने समाजसेवा का जज़्बा दिखाया।
विधायक व चिकित्सकों की गरिमामयी उपस्थिति
शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत शामिल हुईं। साथ ही वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. भरत मीणा की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा दी।
महिलाओं, दंपतियों और युवाओं की भागीदारी
फाउंडेशन अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि शाम 6 बजे तक चले इस शिविर में 20 महिलाएं और 5 दंपतियों सहित कुल 177 लोगों ने रक्तदान किया। इनमें से 20 युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर समाज को प्रेरणा दी।

स्वयंसेवकों की अहम भूमिका
शिविर की सफलता के पीछे फाउंडेशन सदस्यों और स्वयंसेवकों की मेहनत और समर्पण रहा। युवाओं की ऊर्जा और महिलाओं की भागीदारी यह दर्शाती है कि समाज अब जनसेवा के कार्यों में आगे आ रहा है।
जीवनदायिनी और प्रेरणादायक
यह रक्तदान शिविर न केवल ज़रूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा, बल्कि यह समाज को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने वाला एक सशक्त उदाहरण भी बनेगा।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

