भरतपुर | रुदावल | थार क्रॉनिकल
भरतपुर जिले के रुदावल कस्बे में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। कस्बे के घटिया मोहल्ला में स्थित एक दो मंजिला पुरानी हवेली पर अर्धरात्रि के बाद आकाशीय बिजली गिरने से हवेली की दूसरी मंजिल की छत की पट्टियां टूटकर गिर गईं। हादसे में 50 वर्षीय महेश गोयल की मौके पर ही मौत हो गई।
महेश गोयल रुदावल के हनुमान मंदिर पर प्रसाद की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पेट पालते थे। हादसे के दौरान उनकी 45 वर्षीय पत्नी मंजू देवी और बच्चे हवेली के दूसरे कमरे में सो रहे थे, जिससे वे सुरक्षित बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना रात करीब तीन बजे की है। आकाशीय बिजली गिरने की तेज आवाज और मकान ढहने से हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घबराकर बाहर निकल आए। मोहल्ले के लोगों ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे महेश गोयल को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
सूचना पर रुदावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रुदावल सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
घटना के बाद मोहल्ले में मातम पसर गया। मृतक के घर में चीख-पुकार मची हुई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.