जालोर में महिला इन्फ्लुएंसर की गिरफ्तारी, 150 ग्राम एमडी ड्रग्स

चितलवाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सोशल मीडिया पर 83 हजार फॉलोअर्स

जालोर | चितलवाना।
जालोर जिले की चितलवाना पुलिस ने रविवार देर शाम नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता अर्जित की। पुलिस ने सिवाड़ा चौकी क्षेत्र में रोडवेज बस में यात्रा कर रही एक महिला इन्फ्लुएंसर को 150 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बस को रोककर तलाशी ली। इस दौरान महिला के बैग से एमडी ड्रग्स बरामद हुई। आरोपी की पहचान भवरी उर्फ भाविका के रूप में हुई है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी सक्रिय है और उसके करीब 83 हजार फॉलोअर्स हैं।

गुजरात में सप्लाई की थी तैयारी

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला यह नशीला पदार्थ गुजरात में सप्लाई करने जा रही थी। पुलिस को आशंका है कि इस पूरे प्रकरण के पीछे किसी बड़े अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क का हाथ हो सकता है।

मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची और बरामद एमडी ड्रग्स के सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी। आरोपी महिला से पूछताछ के जरिए पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि वह कब से नशे के इस धंधे में लिप्त है और उसका नेटवर्क किन-किन राज्यों तक फैला हुआ है।

सोशल मीडिया की भी जांच

आरोपी महिला के सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स हैं। ऐसे में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं सोशल मीडिया को तस्करी के माध्यम या ड्रग डीलिंग के छिपे नेटवर्क के तौर पर तो नहीं इस्तेमाल किया जा रहा।

पुलिस अधीक्षक ने दी टीम को बधाई

जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई को जिले में नशे के खिलाफ मुहिम में बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। एसपी ने चितलवाना पुलिस टीम को शाबाशी देते हुए ऐसे ही सख्ती से नशे के कारोबार पर लगाम कसने के निर्देश दिए हैं।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply