बयाना से ब्रह्मबाद मार्ग पर स्थित गम्भीर नदी पुल इन दिनों हादसों का केंद्र बनता जा रहा है। पुल के जोइंटों (जोड़ों) में गहरे गैप आ चुके हैं, जिससे तेज़ रफ्तार में गुजरने वाले वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है। कई बार यह स्थिति सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन चुकी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल की स्थिति पिछले कई महीनों से खराब है। आरएसआरडीसी (राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम) के अधिकारियों और उपखंड अधिकारी (एसडीएम) को इस संबंध में कई बार लिखित और मौखिक शिकायत की गई, लेकिन आज तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ।
लोगों में नाराज़गी इस बात को लेकर भी है कि पुल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर टोल वसूली केंद्र सक्रिय है, जहां हर वाहन से शुल्क वसूला जा रहा है, फिर भी सड़क की देखरेख नहीं की जा रही।
स्थानीय निवासी बताते हैं कि पुल के जोड़ों में इतना गैप हो गया है कि दोपहिया वाहन चालक रोज़ जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं। पुल पर बने गड्ढों और टूटे हिस्सों से वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है।
यह सड़क बयाना से रूदावल, रूपवास, बाड़ी, बसेड़ी और धौलपुर जैसे प्रमुख कस्बों को जोड़ती है। प्रतिदिन हजारों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, ऐसे में पुल की यह स्थिति किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गम्भीर नदी पुल की तत्काल मरम्मत की जाए, जोइंटों में आए गैप को भरा जाए और पुल की मजबूती सुनिश्चित करने के लिए आरएसआरडीसी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

