Friday, August 8, 2025
Homeजिला वार खबरेभरतपुरसेवानिवृत्त हवलदार भरत सिंह का पूर्व सैनिक संघ बयाना ने किया भव्य...

सेवानिवृत्त हवलदार भरत सिंह का पूर्व सैनिक संघ बयाना ने किया भव्य स्वागत

बयाना / दीनू पाराशर

बयाना (भरतपुर)।
पूर्व सैनिक संघ बयाना द्वारा शनिवार को रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित एक गरिमामय समारोह में 6वीं राजपूत बटालियन से सेवानिवृत्त हवलदार भरत सिंह (निवासी रायपुर वैर) का भव्य स्वागत किया गया। हवलदार भरत सिंह ने सेना में 24 वर्षों तक सेवा देते हुए देश के दुर्गम व संवेदनशील क्षेत्रों में बहादुरीपूर्वक कर्तव्य निभाया।

सैनिक परंपराओं और देशभक्ति से गूंजा माहौल

पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष बलराम कांवर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सैनिकों का स्वागत करना संगठन की एक सतत मासिक परंपरा है, जिसके अंतर्गत देश के लिए समर्पित सैनिकों को सम्मानित किया जाता है। इस मौके पर सूबेदार तेज सिंह कसाना ने हवलदार भरत सिंह को राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा पहनाया और अन्य सैनिक साथियों ने माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया। पूरे समारोह के दौरान ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ जैसे देशभक्ति के नारों से माहौल गूंजता रहा।

समाज सेवा का लिया संकल्प

स्वागत समारोह के दौरान हवलदार भरत सिंह ने अपने उद्बोधन में समाज सेवा में समर्पण का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि सेना से सेवा निवृत्ति के बाद अब वे ग्रामीण विकास और सामाजिक हित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

कार्यक्रम में कैप्टन मानसिंह, कैप्टन हरि सिंह, सूबेदार राजवीर सिंह सहित कई गणमान्य पूर्व सैनिक, ग्रामीणजन और भरत सिंह के परिजन उपस्थित रहे। समारोह के बाद जब वे गांव रायपुर वैर लौटे, तो ग्रामीणों ने भी प्रसन्नता जताते हुए उनका हार्दिक स्वागत किया।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments