स्थान: बयाना | रिपोर्टर: दीनू पाराशर
भारत विकास परिषद्, बयाना शाखा द्वारा हरियाली तीज के शुभ अवसर पर स्थानीय संतपुरा आश्रम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरियाली से महकते इस मौसम का स्वागत शुद्ध भारतीय परंपराओं के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम् की मधुर प्रस्तुति के साथ हुआ, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति और संस्कृति की भावना से सराबोर हो उठा।
शिव-पार्वती पर आधारित भजनों और मल्हारों ने बाँधा समां
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रहीं महिलाओं और बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ। भजन, नृत्य और मल्हार की प्रस्तुति में शिव-पार्वती के स्वरूपों की झलक दिखी। परिषद अध्यक्ष श्रीमती रेणु मिश्रा ने बताया कि यह आयोजन महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक संवर्धन का सुंदर उदाहरण रहा।
एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत शिविर 5 अगस्त को
कार्यक्रम के समापन पर परिषद् की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि 5 अगस्त 2025 को ‘शक्ति दिवस’ के अंतर्गत एक विशेष एनीमिया जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर बयाना स्थित आदित्य डायग्नोस्टिक सेंटर में होगा, जिसमें बयाना तहसील के राजकीय एवं निजी विद्यालयों की बालिकाएं स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगी।
प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर परिषद के अनेक सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें बबिता जैन, राधा अग्रवाल, डॉ. सावित्री मीणा, डॉ. सुनीता शर्मा, गिरजेश शर्मा, डॉ. प्रशंसा सिंघल, कल्पना अग्रवाल, योगेश पाराशर, डॉ. राधेश्याम मवई, डॉ. नीरज सिंघल, वेद प्रकाश सैनी, नरेश शर्मा एवं नन्नूराम शर्मा प्रमुख रहे।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

