स्थान: जैसलमेर/रामगढ़
12 मार्च 2025 को सुजलोन कंपनी के सुरक्षा प्रमुख राजवीरसिंह शेखावत ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दी थी कि सोनू सेरावा गांव के पास स्थित पवन ऊर्जा संयंत्रों से अज्ञात चोरों ने केबल और ट्रांसफॉर्मर ऑयल चुरा लिया। संयंत्रों की सुरक्षा रावल सिक्योरिटी सर्विसेज के जिम्मे थी। चोरी की यह वारदात 10 फरवरी की मध्यरात्रि में हुई थी।
पुलिस की कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने आरोपी की तलाश में सरगर्मी दिखाई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत और वृताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन में थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में आरोपी जगदीश पुत्र सुगनाराम, निवासी तिंवरी, जोधपुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
- नाम: जगदीश पुत्र सुगनाराम
- उम्र: 35 वर्ष
- निवासी: गवारियों की बस्ती, तिंवरी, थाना मथानिया, जिला जोधपुर
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
ओमप्रकाश (थानाधिकारी), प्रेमशंकर (सउनि), पवन कुमार, मालाराम, रामस्वरूप
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

