जैसलमेर : हत्या के प्रयास के मामले में रामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

– जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही, बाकी आरोपियों की तलाश जारी

जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर श्री अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा हत्या के प्रयास के गंभीर प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल मामले में विस्तृत अनुसंधान जारी है।


घटना का विवरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 जुलाई 2025 को प्रार्थी गुमानाराम पुत्र जसवन्ताराम मेघवाल निवासी रामगढ़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नेतसी ढाणी के पास सार्वजनिक नाड़ी बनवा रहा था, तभी गांव के ही रमेशकुमार व कृष्णकुमार पुत्र धर्माराम मेघवाल एवं अमृतराम पुत्र बखताराम, तोगाराम पुत्र पूनाराम व वासुदेव पुत्र पूनाराम (भील समाज) ने लाठी-सरियों से हमला कर दिया।

हमले में गुमानाराम के सिर और उसके पुत्र के हाथ में चोटें आईं, जबकि पोते तुषार एवं रवि कुमार के साथ भी मारपीट की गई। इस गंभीर मामले में IPC की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।


️ पुलिस की कार्यवाही

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी जैसलमेर श्री अभिषेक शिवहरे के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावतवृताधिकारी रूपसिंह ईंदा के सुपरविजन में थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

टीम ने नामजद आरोपियों में से वासुदेव पुत्र पूनमाराम (उम्र 18)अमृतराम पुत्र बखताराम (उम्र 20) को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। दोनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।


गिरफ्तार आरोपी

  1. वासुदेव पुत्र पूनमाराम – जाति भील, उम्र 18 वर्ष, निवासी भीलपाड़ा रामगढ़
  2. अमृतराम पुत्र बखताराम – जाति भील, उम्र 20 वर्ष, निवासी भीलपाड़ा रामगढ़

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी

  • ओमप्रकाश – थानाधिकारी
  • चुतराराम – सहायक उप निरीक्षक
  • पवन कुमार, मालाराम, रामस्वरूप, उमराव, राजन – पुलिसकर्मी

मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं तथा विस्तृत अनुसंधान पुलिस द्वारा गहनता से किया जा रहा है।


Discover more from THAR CHRONICLE

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Google search engine

Leave a Reply