बारां। रिपोर्ट – फिरोज़ खान
कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने सोमवार को अंता विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में सघन जनसम्पर्क कर जनता से समर्थन की अपील की। बरसात के बावजूद जनसम्पर्क अभियान में ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने जगह-जगह भाया का फलों से तोलकर, माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
ग्रामीणों में दिखा जोश, जगह-जगह हुआ स्वागत
भाया ने गोदयापुरा, दौलतपुरा, तूमडा, बामली, बामला, दीलोदा, चैकी, बोरदा, कोटड़ी, तुलसां, शंकरपुरा, जगन्नाथपुरा, चुरेलिया, उण्डा, रटावद, लेवा और खैराली गांवों में जनसम्पर्क कर लोगों को कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जनता ने जब-जब उन पर विश्वास जताया, उन्होंने विकास, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य करवाए।

अंता क्षेत्र में पेयजल के ऐतिहासिक विकास कार्य
भाया ने बताया कि कांग्रेस शासन में अंता विधानसभा क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अनेक बड़ी परियोजनाएं स्वीकृत करवाई गईं। इनमें प्रमुख रूप से—
- अन्ता–बल्देवपुरा–नागदा–अन्ता शहर सहित 38 गांव व ढाणियों के लिए ₹35 करोड़
- सायगढ़ से 46 गांव व 8 ढाणियों के लिए ₹58.42 करोड़
- सिंगोला परियोजना से मांगरोल सहित 22 गांवों के लिए ₹34.10 करोड़
इन स्वीकृतियों के माध्यम से घर-घर मीठा एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने का सपना साकार हो रहा है।
आज इन गांवों में करेंगे जनसम्पर्क
प्रमोद जैन भाया 29 अक्टूबर (बुधवार) को इन गांवों में जनसम्पर्क करेंगे—
श्यामपुरा, हिंगोनिया, हरसोली, भगवानपुरा, मोतीपुरा, बोहत, पारलिया, गोपालपुरा, भटवाड़ा, रकसपुरिया, किशनपुरा, मूण्डला सुजानजी, महुआ, सोकन्दा, मूण्डली एवं बल्देवपुरा।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

