जयपुर/ रिपोर्टर: डब्लू गोस्वामी
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जयपुर में अवैध रसोई गैस सिलेंडर रीफिलिंग और भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। जिला रसद अधिकारी कार्यालय की प्रवर्तन जांच टीम ने शक्ति नगर, गजसिंहपुरा इलाके में दबिश देकर यह कार्रवाई अंजाम दी।
80 घरेलू सिलेंडर, रिफिलिंग मोटर और इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त
जिला रसद अधिकारी श्री त्रिलोक चंद मीणा ने जानकारी दी कि छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से 80 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। इसके अलावा, अवैध रीफिलिंग में उपयोग की जा रही रिफिलिंग मोटर और इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी मौके से बरामद किया गया है।
अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गैस सिलेंडर जैसी ज्वलनशील वस्तुओं की अवैध रीफिलिंग और भंडारण आमजन की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from THAR CHRONICLE
Subscribe to get the latest posts sent to your email.

